नई दिल्ली: भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी श्वेता सिंह को हाल ही में प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ ( Prime Ministers Office , PMO) का निदेशक नियुक्त किया गया है। कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार उनकी नियुक्ति की गई है। गौरतलब है कि श्वेता सिंह 2008 बैच की इंडियन फॉरेन सर्विस की अधिकारी हैं। उनकी नियुक्ति को कैबिनेट के अपॉइंटमेंट कमिटी यानी एसीसी ( The Appointments committee of the cabinet) ने मंजूरी दी है।
आईएफएस अधिकारी श्वेता सिंह अब प्रधानमंत्री कार्यालय के निदेशक के पद पर अगले 3 साल तक अपने दायित्व का निर्वहन करेंगीं। उनका कार्यकाल उनकी नियुक्ति के बाद पदभार ग्रहण करने की तारीख से 3 वर्ष तक होगा।
अपॉइंटमेंट्स कमेटी ऑफ द कैबिनेट ने अनिकेत गोविंद मण्डवगने जो कि 2009 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं उनकी नियुक्ति को निरस्त कर दिया है। उन्हें प्राइम मिनिस्टर ऑफिस में डेप्युटी सेक्रेट्री के पद पर नियुक्ति न देने का फैसला लिया गया है। 18 जुलाई को उन्हें डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त किया गया था लेकिन अब कैबिनेट कमेटी ने उनकी नियुक्ति को निरस्त कर दिया है।