

रूहेलखंडी टाइगर को 83 रन से दी मात
गौस मोहम्मद स्टेडियम, गोमतीनगर में खेलेे गए मैच में गंगा के लड़इयां के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और टीम ने रंजीत (51 रन, 25 गेंद, 3 चौका, चार छक्के) और रिंकू (34 रन, तीन छक्के, दो चौका) की पारियों से निर्धारित 15 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। रूहेलखंडी टाइगर से अनुज और धीरज ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए रूहेलखंडी टाइगर की टीम 13 ओवर में 78 रन पर ही ढेर हो गई। टीम से सुभाष ने सर्वाधिक 16 और जुनैद ने 12 रन बनाए जबकि अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी न पार कर सके। गंगा के लड़इयां से वीरू ने तीन और धीरज ने दो विकेट चटकाए।

1. रूहेलखंडी टाइगर बनाम भोजपुरी टाइगर्स (सुबह नौ बजे)
2. अवध के शेर बनाम ब्रज के छोरे (दोपहर दो बजे)