

आईआईएसई कैम्पस कल्याणपुर में रासफिल अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयांश (38), अनस (18) व विनय (14) की पारी से निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 136 रन बनाए। ओयस्टर अकादमी से आयुष ने तीन विकेट चटकाए। प्रज्ञान व यश को दो-दो विकेट मिले। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ओयस्टर अकादमी 12 ओवर में 76 रन ही बना सकी। प्रवीण (21) व नावेद (16) ही टिक कर खेल सके। रासफिल अकादमी से आर्यन ने चार विकेट चटकाए। श्रेयांश व हर्षित को दो-दो विकेट मिले। टूर्नामेंट में सेमीफाइनल कल को एनआर स्टेडियम पर खेले जाएंगे।
सेमीफाइनल लाइनअपः
पहलाः रासफिल अकादमी बनाम मान्टफोर्ट काॅलेज
दूसराः एसआर ग्लोबल स्कूल बनाम सेंट फेडलिस