IIFA के लिए कैटरीना कैफ ने किया ऐसा मेकअप, पहचानना भी हुआ मुश्किल

न्यूयॉर्क में हो रहे IIFA 2017 अवार्ड शो के दूसरे दिन आईफा रॉक्स में भी बॉलीवुड सितारों के जलवे देखने को मिले।

शिल्पा शेट्टी ने IIFA स्टोम्प के स्टेज पर रैम्प वॉक किया। इसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। शिल्पा IIFA 2017 रॉक्स में डिजाइनर फाल्गुनी शीन पीकॉक की सिल्वर और ब्लैक गाउन पहन रैम्प पर उतरीं थी।
टाइम्स स्क्वायर पर डिजाइनर फाल्गुनी शीन पीकॉक की खूबसूरत सिल्वर आउटफिट पहन दिशा पाटनी ने भी ऑडियंस का ध्यान अपनी ओर खींचा।

हुमा कुरैशी ने डिजाइनर सोनाक्षी राज का कलेक्शन रैम्प पर उतारा। इस आउटफिट में हुमा काफी खूबसूरत लग रहीं थी।

IIFA स्टोम्प के स्टेज पर रैम्प पर जब कैटरीना रेड कलर की आउटफिट में दिखी लोग उन्हें देखते ही रह गए। कैटरीना का डार्क रेड कलर की ड्रैस के साथ डार्क मेकअप उनपर काफी सूट कर रहा था।
कुनाल के डिजाइन किए गए ब्लैक सूट में वरुण काफी हैंडसम लग रगे थे। ब्लैक सूट के साथ रेड कलर की टाई उनपर काफी सूट कर रहीं थी।
कृति सेनन भी काफी स्टाइलिश लुक में दिखीं। इस दौरान उन्होंने सुकृति ग्रोवर द्वारा डिजाइन की हुई फैरी टेल ड्रेस पहनी थी। इस ड्रैस में वो किसी परी से कम नहीं लग रहीं थीं।