
एजेंसी/ प्रियंका चोपड़ा को संशय है कि वह 17 वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह (आईफा ) में एक गायिका के तौर पर अपनी पहली स्टेज प्रस्तुति सही ढंग से दे पाएगी. इसको लेकर वह थोड़ी नर्वस है. यह बात उन्होंने खुद कही.
स्मरण रहे कि 33 वर्षीय इस खूबसूरत अदाकारा ने ‘ इन माय सिटी’ और ‘एक्जॉटिक ‘ जैसे सिंगल गाने गाकर संगीत जगत में प्रसिद्धि पा चुकी है, लेकिन पेशेवर गायकी के क्षेत्र में आने के बाद आईफा में उनका पहला स्टेज प्रदर्शन है.
इसको लेकर उनकी नर्वसनेस स्वाभाविक है, क्योंकि यह समारोह बहुत स्तरीय है.