उत्तर प्रदेशलखनऊ
IIM लखनऊ में मेनफेस्ट वर्चस्व 2015 प्रारम्भ, तस्वीरें
दुनिया के नामी गिरामी सफल लोगों के मुंह से उन्हीं की कहानियां, नवजात मृत्युदर से लेकर करंट अकाउंट डेफिसिट जैसे मुद्दे और इन सबके बीच डांस, फैशन और कविताओं के मुकाबले।
ये सारे नजारे देखने को मिले भारतीय प्रबंधन संस्थान लखनऊ में, जहां शुक्रवार को संस्थान का सालाना आयोजन मेनफेस्ट वर्चस्व-2015 शुरू हुआ।
इन आयोजनों में आईआईएम के साथ-साथ अन्य कई संस्थानों के विद्यार्थियों ने भी भागीदारी की। विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में लाखों के पुरस्कार जीते तो जानकारों के जरिये जटिल विषयों पर ज्ञान भी हासिल किया।
मेनफेस्ट वर्चस्व-2015 का उद्घाटन आईआईएम लखनऊ के निदेशक डॉ. अजित प्रसाद और एसबीआई के अधिकारियों द्वारा किया गया। इस मौके पर अनुज अर्जुन मिश्रा अकादमी के विद्यार्थियों ने सूफी संगीत पर कथक नृत्य प्रस्तुत किया।
दूसरी ओर दिन भर विभिन्न आयोजनों का दौर चला, जिनमें सबसे खास रहा ‘लीडर्स एक्सप्रेस’ कार्यक्रम। (डांस करती एक छात्रा।)
इसमें अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गिटारिस्ट डॉ. बेन्नी प्रसाद, मुंबई के डब्बावालों के प्रतिनिधि के तौर पर पवन अग्रवाल और प्रबंधन विशेषज्ञ प्रो. प्रकाश सिंह व हैनोवर के सीओओ पंकज तोमर ने विद्यार्थियों के सामने अपने विचार रखे। वहीं, अन्य आयोजनों में विद्यार्थियों ने जमकर धूम मचाई।
शाम को संस्थान में फैशन परेड कार्यक्रम ‘जश्न’ का आयोजन किया गया तो साथ ही ब्यूटी कॉन्टेस्ट भी कराया गया, जिसमें मिस इंडिया यूनाइटेड कॉन्टिनेंट श्रेया मिश्रा शामिल हुईं। देर रात संस्थान में भारत के म्यूजिक बैंड द लोकल ट्रेन ने परफॉर्मेंस दी। (फेस्ट में मौजूद छात्र।)
छात्रों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग में अपनी जान गवाने वाले मंजूनाथ की तस्वीर रूबिक्स क्यूब से बनाई।
रूबिक्स क्यूब्स से बनी मंजूनाथ की तस्वीर।