दिल्लीराजनीतिराष्ट्रीय

स्वच्छता के लिए IIMC को मिला प्रथम पुरस्कार, दूरदर्शन और पीआईबी को दूसरा-तीसरा पुरस्कार

नई दिल्ली, 17 अगस्त, दस्तक टाइम्स (ब्यूरो) : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की तरफ से आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा-2020 के तहत मंत्रालय से संबंधित संस्थाओं को स्वच्छता के लिए सम्मानित किया गया। जिसमें पहला स्थान भारतीय जनसंचार संस्थान को प्राप्त हुआ। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी को यह सम्मान प्रदान किया। इस मौके पर आईआईएमसी के पूर्व महानिदेशक केएस घतवालिया भी उपस्थित थे। वहीं दूसरा सम्मान दूरदर्शन न्यूज को और तीसरा स्थान पीआईबी को मिला।

आपको बता दें कि आईआईएमसी का परिसर अपने प्राकृतिक सौंदर्य और स्वच्छता के लिए भी जाना जाता है। इस मनोरम परिसर में प्रकृति के साथ हमारा साहचर्य और संवाद संभव है। परिसर में विद्यार्थियों के लिए छात्रावास, समृद्ध पुस्तकालय, अपना रेडियो नाम से एक सामुदायिक रेडियो भी संचालित है। इसके अलावा भारतीय सूचना सेवा के अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए विशेष सुविधाएं और उनके लिए आफीसर्स हास्टल भी संचालित है। अपने दूरदर्शी पूर्व अध्यक्षों, महानिदेशकों, निदेशकों, अधिकारियों, सम्मानित प्राध्यापकों और विद्यार्थियों के कारण यह परिसर स्वयं अपने इतिहास पर गौरवान्वित अनुभव करता है। आने वाले समय की चुनौतियों के मद्देनजर अभी और आगे जाना है। अपने सपनों में रंग भरना है। उम्मीद की जानी चाहिए कि संस्थान अपने अतीत से प्रेरणा लेकर बेहतर भविष्य  के लिए कुछ बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करेगा, साथ ही जनसंचार शिक्षा में वैश्विक स्तर पर स्वयं को स्थापित करने में सफल रहेगा।

Related Articles

Back to top button