करिअर
IIT कानपुर से करना चाहते है PG और PHD ताे अभी करें आवेदन

आईआईटी में पढ़ना हर स्टूडेंट का ख्वाब हाेता है। अगर अाप आईआईटी में दाखिला लेकर अपना पढ़ाई करने का सपना पूरा करना चाहते हैं ताे अभी अावेदन करें। आईआईटी में दाखिले को लेकर आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है।
आईआईटी कानपुर के परास्नातक और रिसर्च में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब छात्र 15 अप्रैल तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। एमटेक प्रोग्राम के लिए ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) स्कोर अनिवार्य है।
मास्टर ऑफ डिजाइन (एमडेस) के लिए गेट या फिर सीड का स्कोर होना चाहिए। इसके अलावा कई अन्य शैक्षिक योग्यताएं भी निर्धारित हैं जिसे छात्र आईआईटी की वेबसाइट www.iitk.ac.in पर देख सकते हैं।
एमटेक प्रोग्राम के लिए वह लोग भी आवेदन कर सकते हैं जो किसी इंडस्ट्री, विश्वविद्यालय या अन्य शिक्षण संस्थान में कार्यरत हैं। ऐसे छात्रों को स्पांसर्ड, एक्सटर्नल या फिर पार्ट टाइम कैंडीडेट के रूप में दाखिला दिया जाएगा।