उत्तर प्रदेशफीचर्ड

IIT छात्र ने लगा ली फांसी, कहीं गर्ल फ्रेंड का चक्कर तो नहीं…

एक रात में ऐसे क्या हो गया था कि आईआईटीयन ने फांसी लगा ली। मंगलवार शाम तक वह खुश था। साथियों के साथ क्रिकेट खेला था। जिम गया और वापस आकर मेस में सबके साथ खाना भी खाया था। IIT छात्र ने लगा ली फांसी, कहीं गर्ल फ्रेंड का चक्कर तो नहीं...

कानपुर आईआईटी के पीएचडी स्कॉलर भीम सिंह के सुसाइड ने आईआईटीयंस को स्तब्ध कर दिया है। हॉल-8 में रहने वाले उसके दोस्त और घरवाले भी समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर एक रात में ऐसा क्या हो गया कि भीम को यह कदम उठाना पड़ा।

भीम के साथ रहने वाले छात्रों ने बताया कि मंगलवार शाम भीम ने सबके साथ जमकर क्रिकेट खेला था। भीम को जिम और स्वीमिंग का शौक था। मंगलवार शाम क्रिकेट खेलने के बाद वह जिम गया और वापस आकर मेस में सबके साथ खाना भी खाया।

सके बाद सभी अपने-अपने कमरे में चले गए। बुधवार सुबह चूंकि सबको क्लास और लैब में जाना था, इसलिए किसी ने ध्यान नहीं दिया। शाम को भीम के न दिखने पर चिंता हुई। भीम के एक दोस्त ने बताया कि वह जब भी खाली रहता था तो मोबाइल पर किसी से बात करता था।

खुशमिजाज भीम पढ़ने में था तेज

भीम के दोस्तों ने बताया कि वह बेहद खुशमिजाज था। डिप्टी डायरेक्टर प्रो. मणिंद्र अग्रवाल ने बताया कि भीम का एकेडमिक रिकार्ड खंगाला गया तो मालूम हुआ कि वह पढ़ाई में काफी अच्छा था। इससे पता चलता है कि पढ़ाई को लेकर उसे कोई प्रेशर नहीं था।

कहीं गर्ल फ्रेंड का चक्कर तो नहीं 
भीम के कुछ दोस्तों ने बताया कि उसका फरीदाबाद की रहने वाली किसी लड़की से अफेयर था। हाल ही में लड़की की शादी हुई है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं इसी चक्कर में तो भीम ने आत्महत्या नहीं कर ली।

एडवेंचर और घूमने का था शौक
भीम अपने दोस्तों के साथ हमेशा घूमने जाता था। हाल ही में वह फरीदाबाद के अपने पुराने दोस्तों के साथ जयपुर घूमने गया था। इसकी फोटो भी उसने फेसबुक पर अपलोड की है। इसके अलावा उत्तराखंड, सिक्किम, सहित कई अन्य जगहों की फोटो भी भीम ने फेसबुक पर शेयर की हैं।

एनआईटी से एमटेक, एचिलॉन से बीटेक  
भीम ने 2009 में 12वीं की पढ़ाई रावल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की। इसके बाद 2013 में एचिलॉन इंस्टीट्यृट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक की पढ़ाई पूरी की। 2016 में एनआईटी से एमटेक करने के बाद पीएचडी करने के लिए भीम आईआईटी कानपुर आ गया।  यहां वह प्रो. जे रामकुमार के अंडर में पीएचडी कर रहा था।

 
 
 

Related Articles

Back to top button