IIT फाइनल इयर के स्टूडेंट को Google से मिला 1.80 करोड़ का ऑफर
लखनऊ. उत्तर प्रदेश व्यवसायी माता-पिता का बेटा और आईआईटी पटना में कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट आशुतोष अग्रवाल को गूगल से सालाना 1.80 करोड़ का पैकेज मिला है. लखनऊ के आशुतोष को यह ऑफर ऑफ कैंपस प्लेसमेंट के जरिए मिला.
वर्तमान में आशुतोष 7वें सेमेस्टर में हैं और इसी वर्ष उन्होंने न्यूयॉर्क में गूगल के ऑफिस में तीन महीने का इंटर्नशिप पूरा किया है. इसके बाद कई राउंड्स के इंटरव्यू के बाद आखिरकार उन्हें गूगल 1.80 करोड़ के सालाना पैकेज पर चयन कर लिया. आशुतोष जल्द ही नोर्त अमेरिका किसी राज्य में ज्वाइन करेंगे.
अंग्रेजी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में आशुतोष ने बताया कि गूगल समर ऑफ़ कोड से गूगल इंक तक की जर्नी काफी रोचक थी. ‘एक इंटर्न के तौर पर वहां काम करने का अनुभव अपने आप में खासा अहम था और गूगल इंक जॉब मिलना एक सपने के साकार होने जैसा था.’
आशुतोष की इस उपलब्धि से पेरेंट्स भी काफी खुश हैं. पिता गोपाल कृष्ण अग्रवाल और मां अलका अग्रवाल ने कहा कि बेटे की इस सफलता पर उन्हें गर्व है. उन्होंने कहा कि आशुतोष काफी हंसमुख है और वह हमेशा लोगों को खुश रखने की कोशिश करता है.