राज्यराष्ट्रीय

IIT मद्रास कैंपस में दो महिलाओं ने की खुदकुशी

iit-madras_650x400_41468466485नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के मद्रास कैम्पस में बुधवार को दो महिलाओं – एक रिसर्च स्कॉलर तथा एक प्रोफेसर की पत्नी – ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

पुलिस के मुताबिक, पोस्ट-डॉक्टोरल रिसर्च स्कॉलर 34-वर्षीय पी. महेश्वरी को उनके हॉस्टल के कमरे में लटका हुआ पाया गया, और उनकी मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है।

स्कॉलर की मृत्यु पर संवेदना व्यक्त करते हुए आईआईटी मद्रास ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा, “आईआईटी मद्रास गहरे दुःख के साथ अपने कैम्पस में एक पोस्ट-डॉक्टोरल रिसर्च स्कॉलर की मृत्यु हो जाने की सूचना देता है… स्कॉलर के परिवार को सूचित कर दिया गया है… संस्थान इस दुर्भाग्यपूर्ण, असामयिक तथा भारी क्षति के लिए स्कॉलर के परिवार तथा अन्य करीबी लोगों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट करता है…”

संस्थान ने यह भी कहा है कि वह ‘आवश्यक कदम उठा रहा है, और नागरिक प्रशासन को पूरा सहयोग दे रहा है…’

Related Articles

Back to top button