करिअर

IIT JAM 2026 Notification: आईआईटी जेएएम 2026 का नोटिफिकेशन जारी, 5 अगस्त से करें रजिस्ट्रेशन, जानें कब होगी परीक्षा

नई दिल्ली: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे ने मास्टर्स प्रोग्राम में दाखिले के लिए जेएएम 2026 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. साथ ही आईआईटी बॉम्बे ने मास्टर्स संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए एक आधिकारिक वेबसाइट भी लाॅन्च की है. जारी अधिसूचना के अनुसार एग्जाम के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस 5 अगस्त 2025 से शुरू होगा. कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट jam2026.iitb.ac.in पर जाकर 12 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.

कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि एप्लीकेशन फाॅर्म सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही भरना होगा. डाक या अन्य माध्यमों से किए गए आवेदन मान्य नहीं होंगे. आईआईटी बॉम्बे ने पेपर वाइज और सिटी जोन वाइज एग्जाम का संभावित शेड्यूल भी जारी किया है. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

IIT JAM 2026 Registration How to Apply: ऐसे करें आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट jam2026.iitb.ac.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए JAM 2026 रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें.
मेल आईडी, फोन नंबर आदि डिटेल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
एप्लीकेशन फाॅर्म भरें और आवश्यक डाॅक्यूमेंट्स अपलोड करें.
फीस जमा करें और सबमिट करें.
IIT JAM 2026 Notification pdf

IIT JAM 2026 Exam Date: क्या है एग्जाम का शेड्यूल?
जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा का आयोजन संभावित रूप से 15 फरवरी 2026 को किया जा सकता है. वहीं इसके लिए एडमिट कार्ड 5 जनवरी को जारी किए जा सकते हैं. रिजल्ट की घोषणा 20 मार्च को की जा सकती है.

इस परीक्षा का आयोजन संयुक्त एमएससी-पीएचडी, एमएससी-पीएचडी दोहरी डिग्री और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटीएस) और शामिल होने वाले संस्थानों द्वारा पेश किए गए अन्य पीजी साइंस कोर्स में दाखिले के लिए हर साल किया जाता है. एग्जाम का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है. परीक्षा देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर होती है.

JAM 2026 स्कोर को भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC) बेंगलुरु, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISERS), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी (IIPE), जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च आदि विभिन्न काॅलेजों में दाखिले के लिए कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button