अन्तर्राष्ट्रीय

बांग्लादेश में चीनी कंपनियों की अवैध हरकत

ढाका: कैंसर फैलाने के व्यवसाय में लगी चीनी कंपनियों की सच्चाई बांग्लादेश में सामने आई है। या यूं कहें कि चीन की कंपनियों का असली चरित्र बांग्लादेश में सामने आया है। चीन जो आजकल बांग्लादेश को कई नसीहतें देता फिर रहा था कि क्वाड से संबंध न रखो, चीन जिसने बांग्लादेश को ब्लॉक पॉलिटिक्स से दूर रहने को कहा है और खुद दर्जन भर समूहों और ब्लॉक का हिस्सा है, अब उसकी कंपनियों का नया कारनामा बांग्लादेश में उजागर हुआ है।

बांग्लादेश लाइव न्यूज के मुताबिक, देश में चीन की कई कंपनियां अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि खासतौर पर निर्माण क्षेत्र और नकली दस्तावेजों की छपाई के साथ निषिद्ध वस्तुओं के व्यापार में चीनी फर्मों के अवैध कारनामे पिछले दिनों उजागर हुए हैं।

इस साल मई में चीन की हांग्जो यूनियन बायोटेक्नोलॉजी कंपनी लिमिटेड के खिलाफ एक केस दर्ज किया गया। कंपनी ने अपने ढाका स्थित सहयोगी को सोडा ऐश लाइट की एक खेप भेजने की घोषणा की जबकि उसके पास से 19 टन के सोडियम साइक्लामेट के पैकेट बरामद हुए। यह बांग्लादेश में अवैध और प्रतिबंधित वस्तु घोषित की गई है, क्योंकि इससे कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। इसका आयात-निर्यात या उत्पादन भी दंडनीय है।

इसी तरह चाइना हार्बर इंजीनियरिंग कंपनी के एक अधिकारी को भी दंडित किया गया। उसे अवैध रूप से रेत बेचने के आरोप में 4 जून को तीन माह की जेल की सजा सुनाई गई। इसी तरह दिसंबर-2021 में चाइना रोड एंड ब्रिज कंस्ट्रक्शन कंपनी सरकारी योजनाओं के लिए निर्माण सामग्री आयात के वक्त चोरी में शामिल पाई गई।

Related Articles

Back to top button