फिर चला प्रशासन का बुलडोजर, बदमाश रघुवीर के अवैध निर्माण को किया ध्वस्त


इंदौर: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में प्रशासन की गुंडों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में मंगलवार सुबह जिला प्रशासन की टीम ने बदमाश रघुवीर सिकलीगर के अवैध मकान को ध्वस्त किया।
इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। कार्रवाई के दौरान महिलाओं ने जमकर विरोध किया। उन्होंने मकान के दस्तावेज़ दिखाते हुए मकान नहीं तोडऩे की गुहार लगाई लेकिन प्रशासन ने एक नहीं सुनी। अपने घर को जमीदोज होता देख जमीन पर बैठी महिलाएं रोने लगी।
यह भी पढ़े: लखनऊ होकर गोरखपुर से देहरादून के बीच 02 से चलेगी स्पेशल ट्रेन – Dastak Times
जानकारी के अनुसार आकाश नगर इलाके में स्थित बदमाश रघुवीर ने दो मंजिला अवैध मकान बना रखा था। सुबह निगम दल-बल के साथ यहां पहुंचा और बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान महिलाओं ने हंगामा किया। जिसे पुलिस बल ने काबू किया है। बता दें कि प्रदेश सरकार एंटी माफिया मुहिम चला रही है।
जिसके तहत पुलिस ने 15 बड़े गुंडे और माफियाओं की लिस्ट बनाई है, जो लंबे समय से अवैध कब्जे कर रखे हैं। अब उन पर लगाकार कार्रवाई हो रही है। इससे पहले प्रशासन कम्प्यूटर बाबा और उनके करीबी रमेश तोमर के अवैध निर्माणों को भी ध्वस्त कर चुकी है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।