उत्तर प्रदेशस्पोर्ट्स
आईएम दिनेश शर्मा विश्व रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रूस रवाना
लखनऊ। एलआईसी कानपुर के दिनेश शर्मा रूस के सेंटपीटर्सबर्ग शहर में हो रही विश्व रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रविवार को रवाना हो गए।
आगामी 26 से 30 दिसम्बर तक खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता में 42 देशों के लगभग 200 खिलाड़ी भाग ले रहे है। यूपी के पहले आईएम दिनेश शर्मा यूपी के पहले ऐसे खिलाड़ी है जो विश्व रैपिड व ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रतियोगिता में भारत की ओर से ग्रैंड मास्टर विश्वनाथन आनंद के अलावा हरिकृष्णा, विष्णु प्रसन्ना, निहाल सरीन भी भाग लेंगे।