आईएमए लखनऊ ने जारी किया कोरोना वायरस हेल्पलाइन नम्बर
लखनऊ। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सोमवार को इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) लखनऊ की ओर से जागरूकता हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है। आईएमए, लखनऊ के अध्यक्ष व सचिव क्रमश: डॉ. रमा श्रीवास्तव व डॉ. जेडी रावत ने बताया कि आम लोगों के मन में कोरोना वायरस को लेकर उत्पन्न घबराहट और आशंकाओं को दूर करने के लिए इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से एक टीम तैयार की गई है।
जिसमें छह चिकित्सकों ने अपना मोबाइल नम्बर दिया है, जो प्रतिदिन सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक सक्रिय रहेगा। इस दौरान आम लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दी जायेगी।
साथ ही बताया जायेगा कि कोरोना संक्रमण के सामुदायिक प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन एक महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने बताया कि हेल्पलाइन जारी करने का उद्धेश्य आम लोगों के कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता और भ्रांतियों को दूर करना है। साथ ही उनके सवालों के जवाब एवं मेडिकल सलाह भी दी जायेगी।
ये चिकित्सक देंगे सलाह
इस पैनल में इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन, लखनऊ के सचिव व उपाध्यक्ष आईएमएम यूपी डॉ. जेडी रावत (9415003709), डॉ. अनन्त शील चौधरी (9044425380), डॉ. शास्वत सक्सेना (9935799501), डॉ. नईम अहमद शेख (9616633000), डॉ. प्रांजल अग्रवाल (9415023972) एवं डॉ. पीके गुप्त (9415541789) हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रदेशवासियों से अपील की है कि इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को रोकने में देश की लड़ाई में उत्तर प्रदेश भी पूर्ण रूप से सहभागी बने।
उन्होंने सभी से अपील है कि अपने घरों में रहें। अनावश्यक रूप से बाहर व सार्वजनिक स्थलों पर न निकलें। प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग आपकी सेवा के लिये पूरी तत्परता से काम कर रहा है। जनता निर्देशों, नियमों और कानूनों का पालन करें और इस महामारी के विरुद्ध लड़ाई में सरकार के साथ मिल कर काम करें। सतर्क रहें, जागरूक रहें।
16 जनपद लॉकडाउन
कोरोना वायरस के खतरे में मद्देनज़र प्रधानमंत्री मोदी ने एक दिन के जनता कर्फ्यू का एलान किया था। जिसको जनता ने सहज स्वीकार कर पूरे दिन संयम दिखाया। योगी सरकार ने इसकी भयावता को देखते रविवार देर रात प्रदेश के 16 जनपदों को लॉकडाउन घोषित किया है। इसमें लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, आजमगढ़, आगरा, वाराणसी, प्रयागराज, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, बरेली, कानपुर नगर, मेरठ, गोरखपुर, अलीगढ़, सहारनपुर तथा पीलीभीत शामिल है।