उत्तराखंड

उत्तराखंड- समेत इन राज्यों में भारी बारिश, IMD का अलर्ट

नई दिल्ली/ मुंबई: देश भर मे हो रहे बारिश को लेकर IMD यानी मौसम विभाग ने मानसून अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक उत्तर पूर्वी और पूर्वी भारत के हिस्सों में अगले चार से पांच दिनों तक बारिश होती रहेगी।

देवभूमि को बारिश से नहीं राहत
देहरादून समेत उत्तराखंड के कई जिलों में आज सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। IMD ने आज कुमाऊं क्षेत्र हो रही भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस साल मॉनसून का सबसे ज्यादा असर देहरादून, गढ़वाल और कुमाऊं के निचले इलाकों में पड़ रहा है। अगले पांच दिन राज्य के अलग-अलग जिलों में बारिश की संभावना है।

इन राज्यों 19 जुलाई से भारी बारिश
IMD की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और ओडिशा में अगले पांच दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं। वहीं, उत्तराखंड में अगले दो दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है। IMD की मानें तो गुजरात में 19 जुलाई से भारी बारिश देखने को मिलेगी।

Related Articles

Back to top button