IMD Rain Alert: अगले 7 दिन और बिगड़ सकते हालात, IMD का इन राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट, स्कूल बंद

नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में इस समय मानसून की प्रचंड मार देखने को मिल रही है। उत्तर भारत से लेकर मध्य और पूर्वी राज्यों तक लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने लोगों की दिनचर्या को पूरी तरह से बाधित कर दिया है। नदियों का जलस्तर बढ़ चुका है, सड़कों पर मलबा और पानी भरा है, तो कहीं भूस्खलन ने लोगों को अपने घरों में कैद कर दिया है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ने की चेतावनी दी है।
उत्तराखंड में फिर आफत की बरसात की चेतावनी
उत्तराखंड में आज भी मूसलधार बारिश की आशंका जताई गई है। देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी जैसे जिलों में तेज बारिश के चलते लैंडस्लाइड और सड़कें बंद होने का खतरा बना हुआ है। 29 अगस्त तक प्रदेश में यही मौसम बना रहने का अनुमान है। पहाड़ी इलाकों में यात्रा करने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट, स्कूल बंद, यात्राएं रोक दी गईं
हिमाचल में हालात बेहद चिंताजनक हो गए हैं। ऊना, चंबा, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा और हमीरपुर जैसे जिलों में रेड अलर्ट जारी है। भारी बारिश और भूस्खलन के चलते राज्य की 700 से ज्यादा सड़कें बंद हैं। कई इलाकों में स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। वहीं, मणिमहेश यात्रा को बीच में ही स्थगित कर दिया गया है, जिससे हजारों श्रद्धालु रास्तों में फंसे हुए हैं।
लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में भी बिगड़े हालात
लद्दाख में भी भारी बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे के लिए चेतावनी जारी की है। इसके बाद 27 से 30 अगस्त तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर में भी कुछ इलाकों में तेज बारिश के कारण प्रशासन अलर्ट मोड में है।
बिहार में बिजली-तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट
बिहार के 24 जिलों में तेज बारिश के साथ-साथ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। पटना, गया, पूर्णिया और कटिहार समेत कई इलाकों में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। 29 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है, हालांकि अब तक राज्य में सामान्य से 26% कम बारिश दर्ज की गई है।
मध्य प्रदेश, ओडिशा और गुजरात में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा
मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक हफ्ते तक मध्य प्रदेश, गुजरात, ओडिशा और असम जैसे राज्यों में जोरदार बारिश देखने को मिलेगी। इन राज्यों में खेतों में पानी भरने से फसलों को नुकसान का खतरा है, जिससे अनाज की कीमतें भी प्रभावित हो सकती हैं।
राजस्थान में भी बरसात बनी आफत, 91 की मौत
राजस्थान के कोटा, बूंदी, झालावाड़ और सवाई माधोपुर जिलों में बारिश ने कहर बरपा रखा है। मानसून की शुरुआत से अब तक राज्य में वर्षा संबंधी हादसों में 91 लोगों की जान जा चुकी है। आने वाले 48 घंटों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं।
उत्तर प्रदेश में फिलहाल राहत, पर 31 अगस्त से फिर होगा मानसून एक्टिव
यूपी में अगले कुछ दिनों तक बारिश थोड़ी धीमी रह सकती है, लेकिन बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम के असर से 31 अगस्त से फिर मानसून की वापसी होगी। इससे प्रदेश में दोबारा भारी बारिश शुरू हो सकती है।