उत्तराखंड

IMD की भविष्यवाणी फिर साबित हुई सटीक, धनोल्टी में सीजन की दूसरी बर्फबारी; चंबा-मसूरी हाईवे पर जाम से बढ़ी मुश्किलें

नई टिहरी। टिहरी जनपद में मौसम विभाग (IMD) का पूर्वानुमान एक बार फिर पूरी तरह सही साबित हुआ है। बुधवार को जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में सीजन की दूसरी बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि निचले क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश होती रही। बर्फबारी और वर्षा के चलते पूरे जनपद में तापमान में तेज गिरावट आई, जिससे ठंड का असर और ज्यादा बढ़ गया।

ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ, निचले क्षेत्रों में बारिश
सुबह से ही धनोल्टी, कद्दूखाल, सुरकंडा देवी मंदिर, काणाताल, प्रतापनगर और गंगी क्षेत्र में बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया था। वहीं चंबा, नई टिहरी सहित अन्य निचले इलाकों में लगातार बारिश होती रही। मौसम के इस बदले मिजाज ने जनजीवन को प्रभावित किया, लेकिन पहाड़ों पर जमी बर्फ ने नजारा बेहद आकर्षक बना दिया।

पर्यटन कारोबार को मिली संजीवनी
बर्फबारी की खबर मिलते ही काणाताल और धनोल्टी में पर्यटकों की संख्या में इजाफा देखा गया। मौसम साफ होते ही बड़ी तादाद में सैलानी इन इलाकों में पहुंचे। पर्यटकों ने बर्फ में खेलते हुए फोटो और वीडियो बनाए और मौसम का भरपूर आनंद लिया। लंबे समय बाद हुई बर्फबारी से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों में भी उत्साह का माहौल नजर आया।

किसानों के लिए फायदेमंद मानी जा रही बर्फबारी
इस सीजन की दूसरी बर्फबारी को स्थानीय किसान भी सकारात्मक रूप से देख रहे हैं। माना जा रहा है कि इससे फसलों को नमी मिलेगी और आने वाले समय में इसका सीधा लाभ खेती पर पड़ेगा।

चंबा-मसूरी हाईवे पर जाम, यात्रियों को परेशानी
बर्फबारी के चलते चंबा-मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। सड़क पर फिसलन और वाहनों की कतारों के कारण जाम की स्थिति बन गई, जिससे यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि दोपहर बाद मौसम खुलने और धूप निकलने से हालात में सुधार हुआ और लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली।

Related Articles

Back to top button