छत्तीसगढ़

बुढ़ादेव यात्रा का समापन आज, होगी महत्वपूर्ण घोषणाएं

रायपुर: प्रदेश के सभी जिलों में दो महीने से चल रहे बुढ़ा देव रथ यात्रा अब अंतिम पड़ाव पर है, सोमवार 18 अप्रैल को रायपुर के बुढ़ा तालाब के पास आउटडोर स्टेडियम में सुबह मुख्य आयोजन की शुरूआत होगी और यहीं पर यात्रा का समापन होगा। छत्तीसगढ़ के पुरखा देवी देवता, तीज त्यौहार, बोली भाषा, लोक संस्कृति का हो रहे लगातार अपमान के विरोध में छत्तीसगढि?ा क्रान्ति सेना हमर पुरखा बुढ़ा देव को पुन: स्थापित करने इस बड़े कार्यक्रम का आयोजन कर रही हैं।

इस आयोजन के समापन समारोह में कई बड़े कार्यक्रम होगी साथ में महत्वपूर्ण घोषणाएं भी होंगी, सभी प्रमुख जिलों और शहरों से आने वाले सेनानियों के लिए ठहरने खाने की व्यवस्था की गई हैं। छत्तीसगढ़ महतारी वंदना अरपा पैरी के धार… से मुख्य आयोजन की शुरूआत होगी। जिसके बाद मुख्य मंच से पदाधिकारियों के भाषण व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज होगा। तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने बताया इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे इसलिए पहले से ही तैयारी पूर्ण कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button