उत्तर प्रदेशराज्य

आज योगी कैबिनेट की अहम बैठक, 29 प्रस्तावों पर मंथन; शिक्षा, स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े बड़े फैसलों की उम्मीद

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज लखनऊ स्थित लोकभवन में राज्य मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। इस बैठक में कुल 29 प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, इंफ्रास्ट्रक्चर और पुनर्वास से जुड़े कई बड़े और दूरगामी फैसले शामिल हैं। कैबिनेट बैठक से प्रदेश के लाखों कर्मचारियों, किसानों और आम जनता को राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है।

शिक्षा से जुड़े कर्मचारियों को मिल सकता है बड़ा तोहफा
कैबिनेट बैठक में माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े शिक्षकों, शिक्षामित्रों और रसोइयों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इस फैसले के लागू होने से बड़ी संख्या में शिक्षा कर्मियों को स्वास्थ्य सेवाओं में सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है।

गन्ना किसानों के लिए भुगतान व्यवस्था पर निर्णय संभव
बैठक में गन्ना मूल्य भुगतान को सुचारु बनाए रखने के लिए ऋण व्यवस्था से जुड़े प्रस्ताव पर भी मंथन किया जाएगा। इससे चीनी मिलों को भुगतान में मदद मिलेगी और किसानों को समय पर उनका बकाया मिल सकेगा।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तार को मिल सकती है रफ्तार
कैबिनेट के एजेंडे में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण से जुड़ा अहम प्रस्ताव भी शामिल है। इस पर मंजूरी मिलने से प्रदेश के सबसे बड़े एविएशन प्रोजेक्ट को नई गति मिलने की संभावना है।

इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग नीति में संशोधन पर विचार
उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण नीति-2020 में संशोधन से संबंधित प्रस्ताव भी कैबिनेट के सामने रखा जाएगा। सरकार का उद्देश्य राज्य को इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग का बड़ा हब बनाना है।

शहरी विकास और आधुनिक सुविधाओं पर फोकस
बैठक में शहरी पुनर्विकास, परिवहन से जुड़े प्रस्तावों के साथ विज्ञान पार्क और नक्षत्रशाला की स्थापना पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा उप निबंधक कार्यालयों में पंजीकृत विलेखों के डिजिटाइजेशन से संबंधित प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है, जिससे रजिस्ट्री प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी व आधुनिक बनेगी।

आपदा पीड़ितों और विस्थापित परिवारों के पुनर्वासन पर निर्णय
राजस्व एवं आपदा विभाग के अंतर्गत आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वासन और पूर्वी पाकिस्तान से विस्थापित हिंदू बंगाली परिवारों के पुनर्वासन के लिए भूमि उपलब्ध कराने से जुड़े प्रस्ताव भी कैबिनेट के एजेंडे में शामिल हैं।

आज होने वाली यह कैबिनेट बैठक कई अहम नीतिगत फैसलों की दिशा तय कर सकती है, जिनका सीधा असर प्रदेश के विकास और जनकल्याण योजनाओं पर पड़ने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button