अद्धयात्मउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

राममंदिर निर्माण को लेकर अहम बैठक कल, हो सकता है बड़ा फैसला

अयोध्या, 16 जुलाई, दस्तक (ब्यूरो): अयोध्या में राममंदिर निर्माण को लेकर कल यानि शनिवार को अहम बैठक होगी। बैठक में भूमि पूजन की तारीख समेत अन्य कई मुद्दे पर चर्चा होगी। बताया जा रहा है कि श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक दोपहर तीन बजे सर्किट हाउस में प्रस्तावित है। रामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण की सदियों पुरानी और करोड़ों रामभक्तों की चिर साध पूर्ण करने का दारोमदार इसी बैठक पर होगा। बैठक में मंदिर निर्माण के भूमिपूजन की तारीख और भूमिपूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किए जाने के साथ मंदिर के आकार-प्रकार को लेकर भी अंतिम निर्णय होना है। तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट उसी मॉडल के अनुरूप मंदिर निर्माण की तैयारी में है, जिसे रामजन्मभूमि न्यास की ओर से तीन दशक पूर्व प्रस्तुत किया गया था।

अयोध्या में प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार नृपेंद्र मिश्र

ट्रस्ट के सामने भगवान राम के अद्भुत-अद्वितीय किरदार की तरह उनकी जन्मभूमि पर अद्भुत-अद्वितीय मंदिर निर्माण की मांग का दबाव है। बैठक में इस बारे में भी विचार संभावित है। बैठक को लेकर होमवर्क बुधवार से ही बयां होने लगा था, जब बीएसएफ के सेवानिवृत्त डीजी एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी एवं वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षा प्रभारी रहे केके शर्मा ने रामजन्मभूमि एवं मंदिर निर्माण कार्यशाला का जायजा लिया। ट्रस्ट की बैठक के साथ शर्मा को रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की कमान सौंपी जा सकती है। बुधवार को ही देर शाम ट्रस्ट की भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष एवं प्रधानमंत्री के सलाहकार रहे नृपेंद्र मिश्र भी अयोध्या में डटे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button