पंजाब

महाशिवरात्रि पर्व: काशी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अहम खबर, इस दिन चलेगी स्पेशल ट्रेन

फिरोजपुर : महाशिवरात्रि के पर्व पर धर्म नगरी काशी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेल विभाग पंजाब से 4 स्पैशल अप-डाऊन रेलगाड़ियां चलाने जा रहा है। उत्तर रेलवे मुख्यालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार यह गाड़ियां 2 फरवरी को जालंधर सिटी और बठिंडा स्टेशनों से रवाना होंगी जबकि वापसी के लिए बनारस से 6 फरवरी को गाड़ियां वापस लौटेंगी।

जालंधर से 2 फरवरी को स्पेशल गाड़ी नंबर 04606 बाद दोपहर 3.15 बजे चलकर लुधियाना, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, आलम नगर, लखनऊ स्टेशनों से होते हुए अगले दिन दोपहर 1.10 बजे बनारस पहुंचेगी। वहां से 6 फरवरी को गाड़ी नंबर 04605 सायं 6.15 बजे चलते उक्त स्टेशनों से होते हुए अगले दिन दोपहर 1.35 बजे जालंधर पहुंचेगी।

बठिंडा से 2 फरवरी को स्पैशल गाड़ी संख्या 04530 रात 9.05 बजे चलकर रामपुरा फूल, बरनाला, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ स्टेशनों से होते हुए अगले दिन सायं 5 बजे बनारस पहुंचेगी। वहां से 6 फरवरी को वापसी के लिए गाड़ी संख्या 04529 रात 9 बजे चलकर उक्त स्टेशनों से होते हुए अगले दिन सायं 7.10 बजे बठिंडा पहुंचेगी।

Related Articles

Back to top button