बुढलाडा : पंजाब के किसानों के लिए पंजाब सरकार ने खास निर्देश जारी किए है। पंजाब एवं किसान कल्याण विभाग ने सेमी नोटिफिकेशन जारी कर किसानों को 15 मई से 31 मई तक धान की सीधी बिजाई करने की हिदायतें दी है। सेमी नोटिफिकेशन में, यह संकेत दिया गया है कि श्री मुक्तसर साहिब, फरीदकोट, मानसा, फाजिल्का, बठिंडा और फिरोजपुर के क्षेत्रों के अलावा अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर कंटीली तारों के पार के किसानों को 11 जून से फसल पकने तक नहरी पानी और 8 घंटे रोजना बिजली की सप्लाई दी जाएगी।
इसी तरह मोगा, संगरूर, बरनाला, मालेरकोटला, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, एसएएस नगर मोहाली, रूपनगर, लुधियाना, कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर, शहीद भगत सिंह नगर (नया शहर), तरनतारन, अमृतसर, गुरदासपुर और पठानकोट क्षेत्रों के किसानों को 15 जून से फसल पकने तक नहरी पानी, ट्यूबवैलों के माध्यम और प्रतिदिन 8 घंटे बिजली सप्लाई की जाएगी।