पंजाब

पंजाब भर में तहसीलों में काम करवाने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर

जालंधर: रैवेन्यू कानूनगो एसोसिएशन और रैवेन्यू पटवार यूनियन पंजाब की संयुक्त बैठक देश भगत मैमोरियल हॉल में हुई। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष रुपिंदर सिंह ग्रेवाल और हरवीर सिंह ढींडसा के नेतृत्व में निर्णय लिया गया कि 1 सितंबर से पंजाब के सभी पटवारी और कानूनगो अनिश्चितकालीन कलम छोड़ हड़ताल पर रहेंगे।

उन्होंने कहा कि गत दिनों जिला संगरूर में पटवारी बलकार सिंह, कानूनगो दर्शन सिंह (वर्तमान नायब तहसीलदार, बरेटा), तहसीलदार विपन भंडारी (एस.डी.एम.) के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 17-ए का उल्लंघन करते हुए निजी वसीयत के संबंध में झूठा मामला दायर किया गया था। उन्होंने कहा कि चूंकि मामला दर्ज करने से पहले धारा 17-ए के तहत संबंधित डिप्टी कमिश्नर और वित्त आयुक्त राजस्व से मंजूरी नहीं ली गई थी।

उन्होंने कहा कि अगर 31 अगस्त तक इस झूठे केस को रद्द नहीं किया गया और यूनियन की बाकी मांगें नहीं मानी गईं तो पंजाब के सभी पटवारी और कानूनगो हड़ताल पर चले जाएंगे, जिसकी जिम्मेदारी पंजाब सरकार की होगी।

Related Articles

Back to top button