पंजाबराज्य

‘NEET’ की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए अहम खबर

लुधियाना: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एन.टी.ए.) ने आज नीट यूजी परीक्षा के आवेदन फॉर्म में संशोधन के लिए करेक्शन विंडो खोल दी है। मेडिकल कॉलेजों में एम.बी.बी.एस. समेत विभिन्न ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए इच्छुक छात्र अपने आवेदन फॉर्म में अब 20 मार्च तक सुधार कर सकेंगे। नीट यूजी के फॉर्म में संशोधन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर किए जा सकते हैं। आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर लॉगइन करने के बाद अप्लाई करना होगा।

एन.टी.ए. ने नीट के लिए आवेदन करने वाले छात्रों से कहा है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और संबंधित सूचनाओं को वेरीफाई करें और यदि कोई सूचना गलत समझ आती है जो उसमें संशोधन करें। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में करैक्शन 20 मार्च को रात 11.50 बजे तक कराया जा सकता है। नोटीफिकेशन में कहा गया है कि इस डेडलाइन के बाद कैंडिडेट्स को आगे आवेदन फॉर्म में संशोधन का मौका नहीं दिया जाएगा।

संशोधन के लिए कैंडिडेट्स को निर्धारित शुल्क भी देना होगा जिसका भुगतान डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या यू.पी.आई. ऑनलाइन पेमैंट के जरिए किया जा सकता है। आवेदन फॉर्म में फाइनल संशोधन तभी स्वीकार किया जाएगा जब इसके लिए जरूरी शुल्क जमा करा दिया जाएगा। नीट यू.जी. फॉर्म मोबाइल नंबर और ई-मेल आई.डी. को छोड़कर सभी सूचना में संशोधन किया जा सकता है। बता दें कि परीक्षा के दौरान कैंडिडेट्स का आधार वेरिफिकेशन भी किया जा सकता है। बता दें कि नीट यूजी परीक्षा 5 मई को होने की संभावना है। हालांकि लोकसभा चुनावों के चलते परीक्षा तिथियों में बदलाव हो सकता है।

Related Articles

Back to top button