उत्तराखंडराज्य

देश को आगे बढ़ाने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका – शौर्य डोभाल

कर्णप्रयाग / चमोली । भारतीय जनता पार्टी की विजय संकल्प यात्रा रविवार को चमोली जिले के कर्णप्रयाग पहुंची जहां पर जन सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता शौर्य डोभाल ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि देश को आगे बढ़ाने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है, युवा जागरूक है इसलि युवा पीढ़ी राष्ट्रवाद को सर्वोपरि मानकर मजबूती के साथ देश के लिए समर्पित रहे।

कर्णप्रयाग में आयोजित सभा में शौर्य डोभाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतवर्ष देश और दुनिया में अपनी मजबूत पहचान बनाई है। जहां पिछली सरकारों में योजनाएं तुष्टिकरण के आधार पर बनती थी आज उसके उलट सभी योजनाएं समावेशी भाव से बनती है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कोरोना काल से पहले जिस प्रकार के स्वास्थ्य सेवाएं पूरे प्रदेश भर में थी केंद्र सरकार की मदद से राज्य सरकार ने दुगनी ताकत से स्वास्थ्य सेवाओं को दूरस्थ किया है। आज हमारे पास सभी स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन प्लांट एवं बड़ी से बड़ी महामारी से लड़ने के लिए सभी प्रकार की सुख सुविधाएं उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले पूरे प्रदेश में 1000 से कम चिकित्सक कार्यरत है आज हमने चिकित्सकों की संख्या बढ़ाकर 2500 से अधिक कर दी है। यह प्रदेश विकास में अग्रणीय भूमिका में रहे सार्थक पहल केंद्र सरकार राज्य सरकार कर रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश में हमारे आस्था के चार धाम स्थित है। यहां के वीर सपूत सेना में भर्ती होकर देश का मान बढ़ाते हैं अपना बलिदान देते हैं। इसलिए पांचवा धाम सैन्यधाम की स्थापना भी इसी प्रदेश में की जा रही है। इस अवसर पर पूर्व सांसद बलराज पासी ने कहा कि देश सशक्त हो इसके लिए हमें प्रखर राष्ट्रवादी बनना होगा। इस अवसर पर कर्णप्रयाग विधायक सुरेंद्र सिंह, पूर्व राज्य मंत्री बीरेंद्र सिंह बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल, जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, थराली विधायक श्रीमती मुन्नी देवी शाह, सतीश लखेड़ा प्रदेश, टीका प्रसाद मैखुरी, पूर्व विधायक अनिल नौटियाल, सरदार संत सिंह, रमेश गडिया आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button