जमन पार्क में होगा खूनी खेल, हत्या की साजिश रच रही पुलिस; इमरान खान का दावा
इस्लामाबाद : पाकिस्तान सरकार कई बार इमरान खान को गिरफ्तार करवाने की कोशिश कर चुकी है लेकिन हर बार वह बचकर निकल गए हैं। पिछली बार जब कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी का वॉरंट जारी किया तो लाहौर के जमन पार्क में जमकर बवाल हुआ। हिंसा भी देखने को मिली। इमरान के समर्थक पुलिस से भिड़ गए। वहीं इमरान खान ने अब दावा किया है कि उनकी हत्या करवाने के लिए एक ही दो दिन में जमन पार्क में नया ऑपरेशन चलाया जाएगा।
बता दें कि शनिवार को जब इमरान खान तोशखाना मामले में सुनवाई के लिए फेडरल जूडिशल कॉम्प्लेक्स जा रहे थे तो उनके घर पर पुलिस ने छापा मारा। इसके बाद इमरान समर्थकों की पुलिस से झड़प भी हो गई। पीटीआई चीफ इमरान खान ने कहा, यहां क्या ह रहा है सब मेरी समझ से बाहर है।
वजीराबाद में उनपर हुए जानलेवा हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले ही अपनी रैली में आशंका जताई थी कि उनको जान मारने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोपियों से जुड़े सबूत मिटा दिए जाते हैं और जॉइंट इन्वेस्टिगेशन टीम का दस्तावेज भी जला दिए गए। अब दूसरा प्लान बनाया गया है और इसमें पंजाब पुलिस और न्यायपालिका दोनों ही मिले हुए हैं।
इमरान का दावा हैकि पंजाब और इस्लामाबाद के पुलिस चीफ जमन पार्क में दूसरा ऑपरेशन चलाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि प्लान यह बनाया गया है कि पुलिस के जवान ही हमारे समर्थकों के बीच में मिल जाएंगे और वे दूसरे पुलिसवालों को गोली मार देंगे। उन्होंने दावा किया कि जिस तरह से मुर्तजा भुट्टो को मारा गया था उसी तरह से पीटीआई कार्यकर्ताओं को मारा जाएगा और इमरान को भी मारने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि केवल अपने हमले को जस्टिफाई करने के लिए वे अपने ही चार-पांच लोगों को मार देंगे।
इमरान खान ने कहा कि वह जेल जाने को तैयार हैं लेकिन खून नहीं बहाना चाहते। उन्होंने कहा कि वह अपने कार्यकर्ताओं से कहा करते हैं कि हिंसा में शरीक ना हों। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने कहा है कि इमरान खान के गंभीर आरोपों की जांच करने के लिए कमेटी गठित की गई है।