अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंग

covid 19 : कोरोना संक्रमित होने के बाद भी इमरान खान ने की बैठक

कोरोना संक्रमित होने के बाद भी इमरान खान ने की बैठक, हो रही निंदा

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कोरोना संक्रमित होने के बाद भी बैठक बुलाने की निंदा हो रही है। फोटो वायरल होने पर विपक्ष ने बैठक में शामिल नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात भी कही है।

सोशल मीडिया पर इस बैठक से संबंधित एक फोटो पोस्ट की गई है जिसमें सूचना और प्रसारण मंत्री शिबली फराज के साथ-साथ सांसद फैजल जावेद बैठे हुए हैं। फोटो में देखा गया है कि इमरान खान ने ट्रैक सूट पहना हुआ है और वह सोफे पर बैठे हुए हैं। इसके अलावा फराज, जावेद युसुफ बेग मिर्जा और जुल्फीकर अब्बास बुखारी इस बैठक में शमिल हुए हैं।

समाचार पत्र डॉन की खबर के अनुसार

बैठक इमरान खान के बनीगला स्थित निवास पर हुई। विपक्ष का कहना है कि प्रधानमंत्री ने यह बैठक बुलाकर खुद से इन नियमों का उल्लंघन किया है। इसलिए इस बैठक में शामिल नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात भी कही गई है। हालांकि युसुफ बेग मिर्जा ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि बैठक के दौरान सभी स्वास्थ्य गाइड लाइंस का पालन किया गया है। इसी बीच पाकिस्तान मेडिकल एसोसिएशन के महासचिव डॉक्टर कैसर सज्जद ने कहा है कि इमरान खान को यह बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करनी चाहिए थी।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज की नेता मरियम औरंगजेब ने कहा

इमरान खान ने नियमों का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि राज्य प्रमुखों को नियमों का पालन करना चाहिए लेकिन प्रधानमंत्री खुद नियमों को तोड़कर लोगों को ऐसा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

[divider][/divider][divider][/divider]

यह भी पढे:— चेयरमैन पद की लड़ाई में टाटा की जीत, सुप्रीम कोर्ट ने मिस्त्री को दिया झटका

COVID 19 : आमिर खान के बाद माधवन को कोरोना वायरस ने पकड़ा

  1. देशदुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
  2. फेसबुकपर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटरपर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनलके लिएhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

 

Related Articles

Back to top button