पाकिस्तान में चुनाव प्रचार दौरान इमरान खान की पार्टी के नेता की गोली मारकर हत्या, 3 घायल
पेशावर: पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के एक नेता की चुनाव प्रचार के दौरान बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। अधिकारियों ने बताया कि आम चुनाव में बाजौर निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतरे रेहान जैब खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि इस घटना में उनके तीन समर्थक घायल हो गए। पाकिस्तान में आठ फरवरी को चुनाव होने हैं। पीटीआई के चुनाव लड़ने पर रोक संबंधी अदालती आदेश के बाद वह स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे थे।
वह और उनके समर्थक खैबर पख्तूनख्वा के सिद्दीक अबाद फाटक बाजार के मुख्य चौक इलाके में चुनाव प्रचार कर रहे थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ”एनए-8 बाजौर से पीटीआई नेता रेहान जैब खान की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। चुनाव प्रचार के दौरान हुई घटना में उनके तीन समर्थक घायल हो गए।” पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और अपराधियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। एक दिन पहले ही मंगलवार को पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान में पीटीआई की रैली के पास बम विस्फोट होने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई थी जबकि पांच अन्य घायल हो गए।