अन्तर्राष्ट्रीय

इमरान खान की PM शहबाज को चेतावनी, मुझे गिरफ्तार किया तो पड़ेगा भारी

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने मौजूदा शहबाज सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने शहबाज शरीफ की सरकार को चेतावनी दी है कि उन्हें गिरफ्तार करने से मामला उल्टा पड़ सकता है। डेली टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक रैली में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा कि अपराधी पाकिस्तान की संसद में बैठे हैं। उनकी पार्टी यानी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) जल्द चुनाव चाहती है।

इमरान ने कहा है कि शहबाज शरीफ ने उन्हें गिरफ्तार करने की योजना बनाई है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इमरान खान पर देश में गृहयुद्ध छेड़ने की साजिश रचने और राष्ट्रीय संस्थानों के संबंध में मनगढ़ंत कहानी गढ़ने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस बीच इमरान खान ने रविवार को शहबाज शरीफ सरकार को किसी भी तरह की कार्रवाई को लेकर चेतावनी दी है।

पूर्व प्रधानमंत्री ने रविवार को एबटाबाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी ताकत उन्हें 20 मार्च को लान्ग मार्च निकालने से नहीं रोक सकती है। एआरवाइ न्यूज के मुताबिक, इमरान खान ने चेतावनी दी है कि मौजूदा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में 20 लाख लोग लान्ग मार्च के जरिए इस्लामाबाद पहुंचने वाले हैं। इमरान ने कहा कि यह उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर निर्भर करता है कि वे लोगों तक पहुंचें, उन्हें शामिल करें और उन्हें सरकार विरोधी प्रदर्शन में भाग लेने के लिए कहें।

इमरान खान ने इस दौरान पीएम शरीफ को भिखारी, कायर और डकैत तक कह दिया। इमरान खान ने यह भी कहा है कि देश अमेरिका की गुलामी को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगा। पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने समर्थकों से कहा कि मौजूदा सरकार में उनके जुनून से डर है और कहा कि 11 दल उन्हें सत्ता से हटाने के लिए एकत्र हुए थे। इमरान खान ने दावा किया कि जब वह और उनके समर्थक इस्लामाबाद आएंगे, पाकिस्तान की राजधानी ‘इम्पोर्टेड हुकुमत नहीं मंजूर’ और ‘हमें असली आजादी चाहिए’ के नारों से भर जाएगी।

Related Articles

Back to top button