राष्ट्रीय

70 साल में देश ने कभी किसी मंत्री को जेल में मसाज लेते नहीं देखा – BJP

नई दिल्ली : दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता अजय शेरावत और बीजेपी नेता तेजेंद्र बग्गा ने सत्येंद्र जैन के तिहाड़ जेल के वीडियो पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि 70 साल में दिल्ली ने और देश ने ऐसा नहीं देखा होगा कि कोई अपराधी मंत्री जेल में मसाज ले रहा है। दिल्ली की जनता के सामने व देश की जनता के सामने आम आदमी पार्टी और उसके नेता कटघरे में है। अरविंद केजरीवाल को अपने मंत्री को बर्खास्त खुद इस्तीफा दे देना चाहिए। गौरतलब है कि तिहाड़ जेल में मसाज कराते हुए सत्येंद्र जैन का वीडियो सामने आने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां आम आदमी पार्टी पर प्रहार कर रही हैं। उसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय शेरावत ने कहा कि आम आदमी पार्टी को शर्मिदा होना चाहिए और मंत्री सत्येंद्र जैन को बर्खास्त करना चाहिए।

प्रवक्ता अजय शेरावत ने कहा आज जिस तरह से सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल में मसाज कराते हुए वीडियो सामने आया है, मैं पूछना चाहता हूं कि क्यों यह स्पेशल ट्रीटमेंट सत्येंद्र जैन को जेल में दिया जा रहा है, आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को इसका जवाब देना होगा।

बीजेपी नेता तेजेंद्र बग्गा ने अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि सबसे पहले मैं अरविंद केजरीवाल को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने कहा था कि मैं इस देश की राजनीति को बदलने आया हूं, वाकई उन्होंने इस देश की राजनीति को बदल कर रख दिया है। देश ने 70 साल में बड़े-बड़े अपराधियों को बड़े-बड़े नेताओं बड़े-बड़े भ्रष्टाचारियों को जेल जाते तो देखा होगा, लेकिन 70 साल में देश ने यह कभी नहीं देखा होगा कि कोई मंत्री जेल में बंद है और वह मसाज ले रहा है। केजरीवाल जब सत्ता में आए थे, तो उन्होंने कहा था कि उनका कोई मंत्री या विधायक या कार्यकर्ता अगर भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाता है, तो उस पर तुरंत कार्रवाई करेंगे, तत्काल प्रभाव से उसको बर्खास्त करेंगे, लेकिन ऐसी क्या मजबूरी है कि 6 महीने से उनका एक मंत्री जेल में बंद है और उस पर तमाम तरह के भ्रष्टाचार के आरोप हैं, फिर भी वह उसे बर्खास्त नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के ऐसे कौन से राज हैं, जो सत्येंद्र जैन के पास हैं, जिसकी वजह से वह सत्येंद्र जैन पर कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं।

Related Articles

Back to top button