अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका: टेक्सास में शख्स ने दान कर दी किडनी, बदले में हॉस्पिटल ने की 10 लाख रुपये की मांग

नई दिल्ली: कहा जाता है दुनिया में अच्छे के साथ बुराई भी है। जी हां कई बार अनजाने में ऐसे बड़े धोके मिल जाते है, की उस वक्त इंसान कुछ सोच भी नहीं पाता, दरअसल अमेरिका के टेक्सास में रहने वाले एक शख्स के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है, उसके जीवन का सबसे बड़ा धोखा हो गया और यह घटना तब हुई जब उस शख्स ने अपने एक रिश्तेदार को किडनी दान कर दी थी। अब आप कहेंगे वाह कितना बढ़िया काम किया, लोग इस नेक काम के लिए उनके बहुत दुहाई देंगे, उनके इस दरियादिली की सरहाना करेंगे, लेकिन इससे उल्टा हुआ। आइए जानते आखिर ऐसा क्या हुआ….

जी हां इस शख्स ने अपनी किडनी देकर रिश्तेदार की जान भी बचाई और बदले में उसे दस लाख रुपये अलग से देने पड़ गए। उसे रुपये इसलिए देने पड़े क्योंकि जिस रिश्तेदार की उसने जान बचाई उसी ने अपना पूरा मेडिकल बिल इसी शख्स के नाम बनवा लिया। अआप्को बता दें कि न्यूजवीक की एक ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक इस शख्स का नाम इलियट मैलिन है।

इस शख्स के एक रिश्तेदार की तबीयत इतनी खराब थी कि उसे किडनी की जरूरत थी। ऐसे में शख्स ने दरियादिली दिखाते हुए निर्णय लिया कि वह अपने दूर के इस रिश्तेदार को किडनी दान करेगा। शख्स ने अपना वचन निभाया और अपनी किडनी दान कर दी।

शख्स ने ऑपरेशन कर अपनी किडनी रिश्तेदार को ट्रांसप्लांट की गई और उसे जीवनदान दे दिया। लेकिन शख्स जैसे ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुआ उसके घर दस लाख का बिल पहुंच गया। पहले तो शख्स को कुछ समझ नहीं आया कि ऐसा क्यों हुआ लेकिन जब बाद में पता चला कि रिश्तेदार ने पूरा मेडिकल बिल उसी बनवा लिया। इसके बाद उसके होश उड़ गए।

किडनी दान करने वाला शख्स बुरी तरह चौंक गया। रिपोर्ट के मुताबिक शख्स को बताया गया कि बिल ना भरने की सूरत में इसे किसी भी तरह वसूलने की धमकी भी दी गई। वहीं नियम के मुताबिक जो भी शख्स किसी को अपना अंग डोनेट करता है, उससे किसी भी तरह का मेडिकल बिल नहीं लिया जाता। इस खर्च को अंग रिसीव करने वाली पार्टी की ओर से कवर किया जाता है। लेकिन यहां मामला पूरा उल्टा हो गया। बता दें कि फिलहाल शख्स की अपील के बाद मामले की जांच शुरू हो गई है। जल्द ही इस मामले पर नतीजा सामने आएगा।

Related Articles

Back to top button