बैक गियर में अडानी की अमीरी की गाड़ी, दो साल पहले वाली स्थति में पहुंचे, इन चीनी अरबपतियों से भी रह गए पीछे
चीनी : अडानी ग्रुप को लेकर अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी की निगेटिव रिपोर्ट ने चेयरमैन गौतम अडानी को एक दो साल पहले की स्थिति में लाकर पटक दिया है। दो साल पहले गौतम अडानी की कुल संपत्ति 50 अरब डॉलर थी और सितंबर 2022 में करीब 150 अरब डॉलर तक पहुंच गई थी, लेकिन 2023 उनके बुरा समय लेकर आया। इस साल अब तक उनकी संपत्ति करीब 71.5 अरब डॉलर घट गई है और केवल 6 महीने में ही वह 100 अरब डॉलर से अधिक गंवा चुके हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में इस समय गौतम अडानी 49.1 अरब डॉलर के साथ 25वें स्थान पर है। पिछले साल वह 150 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ सितंबर में तीसरे स्थान पर पहुंच गए थे। 24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट ने उनकी और उनके निवेशकों की नींद उड़ा दी।
27 जनवरी से शेयर बाजार में अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों का गोता लगाने का सिलसिला जो शुरू हुआ वह थमने का नाम नहीं ले रहा। करीब एक महीने में अडानी ग्रुप की कंपनियों की मार्केट वैल्यू 132 अरब डॉलर गिर गई। इस अवधि में गौतम अडानी की नेटवर्थ करीब 66 अरब डॉलर घट गई। अडानी की संपत्ति का बड़ा हिस्सा उनकी कंपनियों के शेयर से आते हैं, इसलिए उनकी संपत्ति में भी बड़ी सेंध लग गई है। बता दें अडानी ग्रुप की कंपनियों में अडानी पोर्ट्स, अडानी विल्मर, एसीसी, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी टोटल गैस, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पावर, अंबुजा सीमेंट्स और एनडीटीवी शामिल हैं. इनमें एसीसी, अंबुजा सीमेंट्स और एनडीटीवी का अडानी ग्रुप ने अधिग्रहण पिछले साल किया था।
साल 2023 की शुरुआत में यह कयास लगाए जा रहे थे कि अडानी नए साल में दुनिया के नंबर एक रईस बन सकते हैं, लेकिन हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने उनकी कमाई की रफ्तार पर न केवल ब्रेक लगा दिया, बल्कि उनकी अमीरी की गाड़ी को बैक गियर में डाल दिया। उनकी गाड़ी दो साल पहले वाले स्टेशन पर खड़ी हो गई है। यही नहीं, अब अडानी को दो चीनी अरबपतियों से भी पिछड़ना पड़ा है। एशिया के अरबपतियों में पहले नंबर पर मुकेश अंबानी के बाद झोंग शानशान 66.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे नंबर पर हैं और दुनिया के अमीरों की लिस्ट में अडानी से 9 पायदान ऊपर 16वें स्थान पर हैं। तीसरे नंबर चीन के ही झांग जिमिंग हैं, जिनकी कुल संपत्ति 54.9 अरब डॉलर है। झांग दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में 21वें स्थान पर है।