बड़वानी में इंसान बना हैवान, 16 बकरे-बकरियों को मौत के घाट उतारा
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में एक युवक पत्नी के मायके जाने पर हैवान बन गया उसने 16 बकरे बकरियों को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार राजपुर थाने के मोरानी गांव में दुर्गेश नाम के युवक की पत्नी मायके चली गई, उसने पहले अपने परिजनों से लड़ाई झगड़ा किया, उसके बाद वह बकरे-बकरियों पर टूट पड़ा। पड़ोसियों से भी लड़ा। जब उसे कोई सामने नजर नहीं आया तो उसने धारदार हथियार से बकरा-बकरियों को मौत के घाट उतारना शुरु कर दिया। उसने कुल 16 बकरे बकरियों को मौत के घाट उतारा। उसके बाद गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी, उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।
राजपुर थाने के प्रभारी विजय वर्मा ने मंगलवार को आईएएनएस को बताया कि आरोपी दुर्गेश के खिलाफ धारा 452, 294, 429, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया उसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है।