मध्य प्रदेशराज्य

भिंड में दलित छात्रा का शव खेत में मिला, आक्रोशित लोगों ने किया हाइवे जाम

भिंड : मध्‍यप्रदेश के भिंड (Bhind mp) इलाके के उमरी थाना क्षेत्र में 11वीं की छात्रा का शव खेत में (girl’s body in the field) मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी लगते ही आक्रोशित लोगों ने परिजनों के साथ आरोपियों के गिरफ्तार (accused arrested) किए जाने की मांग को लेकर भिंड-गोपालपुरा हाईवे पर जाम (Jam on Bhind-Gopalpura highway) लगा दिया। जाम की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक पुलिस के वरिष्‍ठ अफसर मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाया तब कही जाकर जाम खुला।

सूबे के भिंड जिले के एक गांव में चार दिन पहले स्कूल से साइकिल से लौट रही कथित रूप से अपहृत 16 वर्षीय दलित छात्रा का शव रविवार को क्षत-विक्षत हालत में गांव के नजदीक बाजरे के एक खेत में मिला है। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने इलाके में सड़क जाम कर दिया और उसका अपहरण कर हत्या करने वालों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। साथ ही परिजनों ने मांग की शव का पोस्टमार्टम ग्वालियर के चिकित्सकों की मेडिकल टीम द्वारा कराया जाए।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भिंड जिले के एक गांव की रहने वाली 16 साल की दलित छात्रा हर रोज साइकिल से स्कूल जाती थी. 19 अक्टूबर को नाबालिग घर से स्कूल गई थी, लेकिन शाम तक घर वापस नहीं लौटी. शाम को परिजनों को बेटी की चिंता सताने लगी। इसके बाद परिजनों ने स्कूल में पता किया, जहां स्कूल प्रशासन ने बताया कि छात्रा 19 को स्कूल नहीं आई थी। इसके बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। 22 अक्टूबर को छात्रा की साइकिल खेत में मिली। जिसके बाद पुलिस ने शव को तलाश किया जिसके बाद बाजरा के खेत में शव मिला।

घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि शासकीय स्कूल उमरी में पढ़ने वाली 11वीं की इस छात्रा का 19 अक्टूबर को उस वक्त अपहरण कर लिया गया था, जब वह अपने स्कूल से साइकिल पर सवार होकर घर लौट रही थी। इस मामले में इस छात्रा के दादा की शिकायत पर उसी दिन उमरी पुलिस थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button