बिहारराज्यराष्ट्रीय

बिहार के भोजपुर में मिड-डे-मील खाने से एक साथ 50 से अधिक छात्र पड़े बीमार, अस्पताल में भर्ती

पटना. बिहार (Bihar) के भोजपुर जिले (Bhojpur District) में स्थित एक स्कूल के 50 से अधिक छात्र मंगलवार को मिड-डे-मील खाने के बाद बीमार पड़ गए। एक साथ इतने बच्चे बीमार पड़ने से स्कूल में हड़कंप मच गया। स्कूल के शिक्षकों ने आनन-फानन में सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह घटना जिले के पिरो थाना अंतर्गत हरनाम टोला के उत्क्रमित मध्य विद्यालय की है। मिड-डे-मील खाने के बाद बीमार पड़े बच्चों को रेफरल अस्पताल पिरो में भर्ती कराया गया। जहां सभी बच्चों को इलाज किया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि स्कूल प्रशासन ने छात्रों को मिड-डे-मील के बाद एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई थी। भोजन के बाद अधिकांश छात्र पेट दर्द और उल्टी की शिकायत के साथ बीमार पड़ गए। स्कूल के शिक्षकों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को इस घटना की सूचना दी और बच्चों को पिरो रेफरल अस्पताल ले गए।

उधर, अस्पताल में एक साथ इतने बच्चों को देश डॉक्टर्स भी हैरान रह गए। उन्होंने तुरंत बच्चों का इलाज शुरू कर दिया। सबकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं, शिक्षा विभाग ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button