
नई दिल्ली: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के कुमारबाग थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रानीपुर बबर चौक के समीप अपराधियों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान रानीपुर वार्ड 04 निवासी प्रदीप बैठा के पुत्र रतन कुमार (18) के रूप में की गई है। रतन कुमार लुधियाना में मजदूरी करता था। वह दस दिन पहले घर आया था। आरोपियों ने उसके शरीर पर कई जगह चाकू से वार किए।
फिलहाल, अभी हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। परिजनों ने गांव के ही युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।