टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

बीजेपी शासित राज्यों में पेट्रोल-डीजल सस्ता, अन्य की तुलना में तेल के दाम में 15 रुपये तक का अंतर

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल पर केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी में कटौती कर जो राहत दी गई उससे आम जनता को फायदा मिला, लेकिन अधिकतर राज्यों ने कोई छूट नहीं दी। पिछली बार जब दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने उत्पाद कर घटाया था तो कई राज्यों ने वैट में ताबड़तोड़ कटौती की थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। अभी बीजेपी या बीजेपी समर्थित राज्यों और गैरभाजपा सरकारों वाले राज्यों यानी जहां, आप, कांग्रेस या किसी और पार्टी की सरकार है, वहां पेट्रोल-डीजल तुलनात्मक रूप से महंगा है।

अभी भी कुछ गैर भाजपा सरकारों वाले राज्यों में वैट कम न होने से पेट्रोल 100 के पार है। मणिपुर, मध्य प्रदेश, बिहार और कर्नाटक को छोड़ दें तो उन राज्यों में, जहां बीजेपी या एनडीए की सरकार है वहां पेट्रोल 100 रुपये के नीचे है। जबकि, गैरएनडीए सरकारों वाले राज्यों जैसे तमिलनाडु, तेलंगाना, महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमत करीब 111 रुपये लीटर तक है। झारखंड, दिल्ली और पंजाब में पेट्रोल 100 रुपये के नीचे है।

Related Articles

Back to top button