उत्तराखंड

चंपावत विधानसभा उपचुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लहराया परचम, 54,121 वोटों से जीते

देहरादून: उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. इसी के साथ चंपावत विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार निर्मला गहटोदी, सपा उम्मीदवार मनोज कुमार और निर्दलीय उम्मीदवार हिमांशु गरकोटी को हराकर जीत हासिल की है. गौरतलब है कि पहले दौर की मतगणना में सीएम पुष्कर पहले ही बढ़त बना चुके थे। भाजपा प्रत्याशी सीएम पुष्कर सिंह धामी 54 हजार 121 मतों के अंतर से जीते।

कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहटोड़ी को 3147, भाजपा प्रत्याशी पुष्कर धामी को 57268, सपा प्रत्याशी मनोज कुमार को 409, निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गरकोटी को 399 और नोटा को 372 वोट मिले।

वहीं सीएम धामी की जीत से बीजेपी खेमे में खुशी का माहौल है. बीजेपी कार्यकर्ता धामी की जीत का जश्न ढोल-नगाड़ों से मना रहे हैं और एक-दूसरे को हंसा रहे हैं. गौरतलब है कि राज्य के मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए चंपावत विधानसभा सीट से पुष्कर सिंह धामी का जीतना बेहद जरूरी था. अब जब उन्होंने यह सीट जीत ली है तो धामी सीएम बने रहेंगे। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जीत हासिल करने के लिए जनता का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने कहा, “मैं चंपावत के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे अपना समर्थन दिया।”

आपको बता दें कि चंपावत विधानसभा उपचुनाव में 31 मई को मतदान हुआ था. इस उपचुनाव में करीब 64 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मुख्यमंत्री धामी और भाजपा के लिए यह उपचुनाव कितना अहम रहा, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पार्टी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और अनुराग ठाकुर, पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल को चुना है. राज्य के बलूनी। पूर्व मुख्यमंत्रियों और धामी की कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्रियों समेत पार्टी के दिग्गज नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए उतारा गया था.

Related Articles

Back to top button