राज्य

चंद्रपुर में युवक की बेरहमी से हत्या, चाकू से की 24 वार, नाबालिग समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

चंद्रपुर: चंद्रपुर जिले में से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। चंद्रपुर जिले के मूल में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। इससे इलाके में तनाव का माहौल है। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार की रात करीब 10.15 बजे हमलावरों द्वारा रितिक अनिल शेंडे (30) की चाकू घोंपकर हत्या कर दी।

मूल के विहिरगांव क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 16 निवासी रितिक अनिल शेंडे रात करीब 10.15 बजे चंद्रपुर मार्ग पर पंचायत समिति के सामने यात्री प्रतीक्षालय पर बैठा था। तभी बाइक सवार हमलावरों ने रितिक पर चाकू से उसकी छाती और पेट पर वार कर दिया। हमलावरो ने रितिक पर 24 वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के दौरान कुछ लोगों ने रितिक को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन हत्यारों ने उन्हें चाकुओं से डराकर रितिक का काम तमाम कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर हत्या के आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। हत्या के मामल में चंद्रपुर पुलिस ने आरोपी वार्ड नंबर 15 निवासी राहुल सत्तन पासवान (20), अजय दिलीप गोटेफोड एवं एक नाबालिग बालक को हिरासत में लिया है।

रितिक पर भी कई अपराध दर्ज
मृतक रितिक शेंडे के खिलाफ पुलिस थाने में 5 अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस का अनुमान है कि आपराधिक पृष्ठभूमि के कारण रितिक की हत्या हुई होगी। रितिक अनिल शेंडे की हत्या से कुछ महीने पहले शहर के तेली मोहल्ला में प्रेमचरण कामड़ी की भी चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी, जबकि शमीकांत डोर्लीकर पर भी जानलेवा हमला हुआ था।

रितिक शेंडे की हत्या से तीन दिन पहले कुछ युवकों ने मयूर शेख नामक युवक को जान से मारने की धमकी दी थी। मयूर शेख ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। हालांकि, पुलिस ने शिकायत को नजरअंदाज कर दिया। यदि मयूर शेख की शिकायत पर संज्ञान लेकर कार्रवाई की गई होती तो रितिक शेंडे की निर्मम हत्या नहीं होती, ऐसी चर्चा शहर में चल रही है।

एक घंटे तक रहा तनाव
मृतक रितिक शेंडे के शव का पोस्टमार्टम कर शव लेकर जाते समय तहसील कार्यालय के सामने ट्रैक्टर रोककर मृतक के परिवार और समाज के लोगों ने हत्यारों को गिरफ्तार किए जाने तक शव नहीं उठाया। सड़क पर 1 घंटे तक तनाव रहा। अंत में चंद्रपुर के उपविभागीय पुलिस अधिकारी चौगुले ने मुल के पुलिस उपनिरीक्षक आत्राम के साथ मिलकर समझाया और मार्ग शुरू किया। शनिवार को संपूर्ण मूल शहर का बाजार बंद रहा।

Related Articles

Back to top button