छत्तीसगढ़राज्य

छत्तीसगढ़ में CAF जवान ने साथियों पर की अंधाधुंध फायरिंग, 2 जवानों की मौत

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से अपने साथी जवानों पर फायरिंग कर दी. इस घटना में दो जवान शहीद हो गए और दो अन्य घायल हो गए. घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने आरोपी जवान को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि बलरामपुर जिले के भुताही कैंप में CAF के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से साथी जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गोली लगने से दो जवान संदीप पटेल और अंबुज शुक्ला की मौत हो गई. जबकि दो जवान घायल हुए हैं. जिन्हें कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. मामला सामरी थाना अंतर्गत भुताही कैंप का है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. झारखंड से लगे बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सीमावर्ती इलाके में नक्सली गतिविधियों को रोकने के लिए भुताही गांव में CAF कैंप बनाया गया है. भुताही कैंप में CAF की 11वीं बटालियन तैनात है.

घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने आरोपी जवान को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है. इस पूरी घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. गोलियों की आवाज सुनकर बटालियन कैंप में अफरा-तफरी मच गई. प्रारंभिक जानकारी में घटना की वजह अभी सामने नहीं आई है. यह पूरा मामला सामरी थाना क्षेत्र का है. सूचना मिलने के बाद एसपी मौके पर पहुंचे. एसपी ने बताया कि आरक्षक जवान ने गोली क्यों चलाई इसका कारण अज्ञात है. ये सभी जवान सीएएफ 11वीं बटालियन की बी कंपनी के हैं.

Related Articles

Back to top button