दिल्लीराज्य

दिल्ली में आज केजरीवाल सरकार खुद करेगी विधानसभा में ‘विश्वास प्रस्ताव’ पेश, हंगामे के तगड़े आसार

नई दिल्ली. सुबह की बड़ी खबर के अनुसार, आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejeriwal) विधानसभा के विशेष सत्र में अपनी सरकार के लिए विश्वास मत प्रस्तुत करने जा रहे हैं। आज इस बाबत सदन के अंदर एक प्रस्ताव पेश किया जाएगा, जिस पर चर्चा करने के बाद जरुरत पड़ने पद वोटिंग कराई जा सकती है या ध्वनि मत से प्रस्ताव पास किया जा सकता है।

आज इस दौरान सत्ता पक्ष के सदस्य जहां दिल्ली सरकार के द्वारा किए गए अच्छे कामों का ब्योरा देते हुए केंद्र की मोदी सरकार और BJP पर एक बार फिर हमला बोलेंगे, वहीं विपक्ष भी शिक्षा, स्वास्थ्य, आबकारी नीति समेत कई अन्य मुद्दों पर फिर से केजरीवाल सरकार को घेरने का प्रयास करेगा। ऐसे में इस सत्र के एक बार फिर हंगामेदार रहने के आसार हैं।

गौरतलब है कि दिल्ली CM द्वारा उनकी सरकार को गिराने की कोशिश का आरोप बीते शुक्रवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था, जिसमें बाद में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विश्वास प्रस्ताव लाने की भी बात कही थी। इस पर उन्होंने कहा था कि, BJP अब दिल्ली सरकार गिराने की कोशिश कर रही है। साथ ही उनके विधायकों को 20-20 करोड़ रुपये का ‘ऑफर’ दिया जा रहा है।

पता हो कि, 70 सदस्यों वाली दिल्ली विधानसभा में फ़िलहाल ‘आप’ के 62, तो BJP के केवल 8 सदस्य हैं। इसके चलते इस विश्वास प्रस्ताव के आसानी से पारित हो जाने की आज अपार संभावना है।

Related Articles

Back to top button