राज्य

धनबाद में 9वीं की छात्रा को तेजाब से जलाया, तालाब में फेंक दी लाश, गुस्साये लोगों ने थाने पर किया प्रदर्शन

धनबाद/रांची । धनबाद के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र से पिछले चार दिनों से लापता 9वीं की एक छात्रा की लाश मंगलवार को तालाब में तैरती पाई गई। परिजनों का कहना है कि छात्रा का चेहरा और शरीर तेजाब से जलाया गया है। यहां के न्यू किड्स गार्डेन स्कूल में पढ़ने वाली 15 वर्षीय छात्रा पिछले 26 मार्च को शाम चार बजे घर से ट्यूशन पढ़ने निकली थी और इसके बाद से ही लापता थी। घरवालों ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। मंगलवार को उसकी लाश पाये जाने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। छात्रा के परिजनों और स्थानीय लोगों ने वारदात के विरोध में थाने के सामने प्रदर्शन किया।

छात्रा के पिता सउदी अरब में किसी कंपनी में काम करते हैं। पूरा परिवार जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के बरारी 7 नंबर इलाके में रहता है। मंगलवार को छात्रा का शव पाये जाने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। आशंका व्यक्त की जा रही है कि छात्रा के साथ दुष्कर्म हुआ है। उसके बाद तेजाब से जलाकर उसकी हत्या की गई है। पुलिस के मुताबिक इस बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

छात्रा के घर के लोगों का कहना है कि उसके लापता होने के बाद पहले रिश्तेदारों से भी पूछताछ की गई और संभावित जगहों पर तलाश की गई। जब कुछ पता नहीं चला तो इसकी लिखित रिपोर्ट जोड़ापोखर पुलिस के पास की गई थी। इसमें एक रिश्तेदार चचेरे भाई की पुरानी रंजिश का जिक्र करते हुए उस पर संदेह भी जाहिर किया गया था। छात्रा के परिजनों का आरोप है पुलिस ने सहयोग नहीं किया। यदि पुलिस तत्काल खोजबीन करती तो शायद वह जीवित होती।

जोरापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने कहा कि प्रथम ²ष्टया हत्या का मामला लग रहा है। पुलिस ने तालाब के पास से बोरा, रस्सी प्लास्टिक के अलावा किताब, कलम, मास्क, बैग, कटर, जूती आदि सामान बरामद किये हैं।

Related Articles

Back to top button