उत्तर प्रदेशराज्य

फतेहपुर में पत्नी-पड़ोसन के समलैंगिक रिश्ते ने बनाया पति को मौत का कारण, 60 हजार में दी सुपारी

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के टीकर गांव में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। 13 जनवरी की रात 45 वर्षीय किसान रामसुमेर सिंह की हत्या कर दी गई थी। पुलिस जांच में पता चला कि इस वारदात के पीछे उसकी पत्नी रेनू देवी का हाथ था।

समलैंगिक प्रेम और पति की बाधा

जांच में खुलासा हुआ कि रेनू देवी का गांव की महिला मालती देवी के साथ डेढ़ साल से समलैंगिक प्रेम संबंध था। जब रामसुमेर को इस रिश्ते की जानकारी हुई, उसने मालती को घर आने और पत्नी से मिलने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों महिलाओं में नाराजगी बढ़ी और उन्होंने मिलकर रामसुमेर की हत्या की साजिश रची।

सुपारी देकर अंजाम दिया हत्या को

पुलिस के अनुसार, रेनू ने अपने प्रेम संबंधी मालती देवी के साथ मिलकर रामसुमेर की हत्या के लिए 60 हजार रुपये में सुपारी दी। मालती ने अपने पुराने परिचित जितेंद्र गुप्ता उर्फ जिद्दी से संपर्क किया। 13 जनवरी की रात जितेंद्र अपने दो साथियों राजू सोनकर और रामप्रकाश उर्फ महू के साथ गांव पहुंचा। आरोपियों ने पहले रस्सी से रामसुमेर का गला दबाया और फिर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी।

गिरफ्तारी और फरार आरोपी

पुलिस ने पत्नी रेनू देवी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं, दो आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

Related Articles

Back to top button