पिता की आंखों के सामने कैंटर ने मासूम बेटे को लिया चपेट में, गई जान
पानीपत : पानीपत जिले के मतलौडा कस्बे में तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार 15 वर्षीय छात्र जमीन पर गिर गया और वह गंभीर हो गया। वहीं हादसे के बाद आरोपी मौके से भाग गया। ये हादसा छात्र के पिता की आंखों के सामने हुआ, जोकि उससे करीब 50 मीटर दूर पीछे थे। वह तुरंत उसे सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
भाई-बहन में मंझला था मृतक
शिकायतकर्ता प्रदीप ने बताया कि वह गांव टीटो खेड़ी सफीदो, जिला जींद का रहने वाला है। वह रेलवे विभाग में नौकरी करता है। उसके दो बेटे और एक बेटी है, जिनमें सबसे बड़ी बेटी प्रिया (17), मंझला बेटा प्रिंस(15) व सबसे छोटा बेटा मंयक (13) है। तीनों बच्चे पढ़ाई करते हैं। 27 अप्रैल की शाम करीब 4 बजे प्रिंस अपने दोस्तों से मिलने के लिए बाइक पर सवार होकर गांव थिराना जा रहा था। पिता ने बताया कि वह खुद भी किसी काम से स्कूटी पर सवार होकर गांव खंडरा जा रहा था।
उसका बेटा उससे करीब 50 मीटर आगे था। जब वह चोपड़ा ब्रिडिग फार्म के सामने पहुंचा तो वहां सामने से एक कैंटर चालक आया, जिसने देखते ही देखते सामने से सीधी टक्कर उसके बेटे की बाइक में मारी। जिससे उसका बेटा बाइक सहित सड़क पर गिर गया। पिता राहगीरों की मदद से अपने बेटे को इलाज के लिए तुरंत सिविल अस्पताल लेकर आया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।