अपराधउत्तर प्रदेशगोंडाब्रेकिंगराज्य
गोण्डा में युवक ने चाकू से भाभी को मार डाला, मां समेत चार लोगों को किया घायल
गोण्डा : जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने कलह के चलते धारदार हथियार से भाभी की हत्या करने के बाद दो भतीजों और मां समेत चार को घायल कर दिया। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर नें बताया कि आवास विकास कालोनी के रहने वाले पंकज यादव ने देर रात पारिवारिक कलह के चलते आवेश मे आकर अपनी भाभी रेनू यादव पर धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी। बीच-बचाव के लिए आई उसकी मां, दो भतीजों अनुभव व आयुष और बीचबचाव करने आये पड़ोसी राजनाथ शुल्क पर हमला कर घायल कर दिया और फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि सभी घायलों के उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने फरार आरोपी की धरपकड़ के लिये चार टीमें लगायी हैं । उन्होंने बताया आरोपी अवसाद में था। पुलिस सभी बिंदुओं पर तफ्तीश कर रही है।