जीवनशैलीव्यापार

भारत मोबिलिटी में कार से भी महंगी मोटरसाइकिल, यूथ का ध्‍यान खींचने में कामयाब

नई दिल्‍ली : भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में कई कंपनियां अपनी शानदार मोटरसाइकिल भी लेकर आई हैं। खासकर इस इवेंट में महंगी और लग्जरी मोटरसाइकिल ग्राहकों का ध्यान अपनी तरफ खींचने में कामयाब रही हैं। मौजूदा दौर में बाइक युवाओं के लिए स्टाइल और शौक का हिस्सा है। देश में ऐसे युवाओं की भी बड़ी तादाद है जो कार होते हुए भी महंगी बाइकों का न सिर्फ शौक रखते हैं बल्कि लंबी राइड के लिए भी इनका इस्तेमाल करते हैं। ऐसे युवाओं को ध्यान में रखते हुए मोबिलिटी एक्सपो में सुपर बाइकों के मॉडल को उतारा गया है। इसे युवा खूब पसंद कर रहे हैं।

बीएमडब्ल्यू आर 1300 जीएसए अपने कमाल की पावर और भारी-भरकम लुक की वजह से युवाओं के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। भारत मोबिलिटी एक्सपो में शो-केस की गई बीएमडब्ल्यू की यह बाइक 1,300cc के लिक्विड-कूल्ड बॉक्सर्ट्विन के दमदार इंजन के साथ उतारी गई है। 145 हॉर्सपावर (एचपी) की ताकत और 149 न्यूटन-मीटर (एनएम) का टॉर्क इस बाइक को तूफानी रफ्तार प्रदान करता है।

कंपनी का दावा है कि इसमें 19 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जो लंबे व दुर्गम सफर के लिए उपयुक्त है। इसमें मौजूद एबीएस प्रो और राइडर असिस्टेंस सिस्टम, आरामदायक सस्पेंशन और हैंडलिंग युवाओं की इसके प्रति दीवानगी को और बढ़ाता है। इसका इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टेबल सस्पेंशन इस पर पड़ने वाले भार के अनुसार समायोजित हो जाता है। बीएमडब्ल्यू आर 1300 जीएसए की एक्स-शोरूम कीमत 22.95 लाख है।

बीएमडब्ल्यू ने एस-1000 आरआर बाइक को भारत मोबिलिटी एक्सपो में लांच किया है। इस सुपरबाइक की एक्स शोरूम कीमत 21.10 लाख रुपए है। पहली बाइकों की तुलना में यह बाइक ज्यादा शार्प दिखाई दे रही है। इसके फ्रंट लुक में बदलाव के साथ-साथ नया विंगलेट उपलब्ध कराया गया है। ये विंगलेट पूर्व की बाइक की तुलना में ज्यादा डाउनफोर्स जनरेट करते हैं। साइड फेयरिंग पर गिल्स, फ्यूल-टैंक का साइज और ऊपर की ओर मुड़ा हुआ टेल सेक्शन समेत अन्य बदलाव कर बेहद खूबसूरती से पोजिशन किए गए हैं, ताकि ये बाइक खरीदारों का ध्यान खींच सके।

Related Articles

Back to top button