टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

भारत में 24 घंटे में कोरोना के 42 हजार से अधिक नए केस, 380 मौत, लगातार छठे दिन बढ़े सक्रिय मामले

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 42909 मामले सामने आए हैं। वहीं 380 और लोगों की मौत भी महामारी के कारण इस अवधि में देश में हुई है। इसी के साथ भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 38 हजार 210 हो गई है। केरल में एक बार फिर कोरोना के सबसे अधिक मामले पिछले 24 घंटे में सामने आए।

केरल में रविवार को कोविड-19 के 29836 केस मिले और 75 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 34 हजार 763 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। ऐसे में देश में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 3 करोड़ 19 लाख 23 हजार 405 पहुंच गई है।

दूसरी ओर एक्टिव केस में लगातार छठे दिन वृद्धि दर्ज की गई है। देश में 7766 एक्टिव केस पिछले 24 घंटे में बढ़ें हैं और भारत में सक्रिय मामले 3 लाख 76 हजार 324 पहुंच गए हैं।

Related Articles

Back to top button