राज्य

जबलपुर में ऑटो रिक्शा से एक लाख रुपए लेकर फरार हुआ बंदर, फिर किया ये काम

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने सनसनी मचा दी है। यहां एक बंदर ऑटोरिक्शा से एक लाख रुपए लेकर फरार हो गया। जी हां, सही सुना आपने। आलम ये है कि यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ और इस घटना के बारे में जानकर लोग हैरान भी हैं।

घटना जबलपुर की है। बताया जा रहा है कि एक ऑटोवाला ट्रैफिस जाम में फंसा हुआ था। तभी एक बंदर वहां पहुंच गया और ऑटो में रखे तौलिए को लेकर फरार हो गया, जिसमें एक लाख रुपए कैश रखे थे। रिपोर्ट के अनुसार, 30 सितंबर को कटाव घाट में भारी जाम लगा हुआ था। जाम के कारण ऑटो में सवार लोग बाहर निकल गए और ये पता करने में जुट गए कि आखिर किस कारण यह जाम लगा हुआ है। तभी एक बंदर वहां पहुंच गया और तौलिए में रखे पैसे को लेकर फरार हो गया। इतना ही नहीं बंदर ने सारे पैसे को हवा में उछाल दिया। मझोली थाना प्रभारी सचिन सिंह का कहना है कि मालिक ने 56,000 रुपए तो इकट्ठा कर लिए, लेकिन बाकी के पैसे नहीं मिले।

पुलिस का कहना है कि इस इलाके में बंदरों का काफी ‘आंतक’ है। लोग अक्सर बंदरों को खाना खिलाते हैं और कई बंदर यहां से गुजरते हुए वाहनों में भी घुस जाते हैं। पीड़ित ने इस मामले को लेकर शिकायत भी दर्ज कराई है। फिलहाल, मामले की छानबीन की जा रही है। लेकिन, यह मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button